HSBTE Exam Results 2025: हरियाणा राज्य के अंतर्गत हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड (HSBTE) के द्वारा आयोजित पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा परीक्षाओं का रिजल्ट 2025 में जल्द ही जारी किया जायेगा। इस रिजल्ट का इंतजार राज्य के लाखों विधार्थियों को है जो की हरियाणा के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं।
इस लेख में हम आपको HSBTE Exam Results 2025 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। जैसे की हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड परीक्षा रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया, परीक्षा परिणाम का क्या महत्व होता है और यदि किसी छात्र को अपने रिजल्ट से संबंधित कोई परेशानी है तो वह किस तरह से री-चेकिंग या री-अपीयर के लिए आवेदन कर सकता है आदि।
HSBTE Exam Results 2025
हरियाणा राज्य के तकनीकी शिक्षा बोर्ड हर वर्ष पॉलिटेक्निक और डिप्लोमा परीक्षाएं आयोजित करता है और परीक्षा का रिजल्ट आमतौर पर परीक्षा आयोजित होने के कुछ सप्ताह के बाद ही घोषित कर दिया जाता हैं। इस साल HSBTE Exam Results 2025 जारी मार्च या अप्रैल के बीच होने की पूरी-पूरी उम्मीद है। परीक्षा के अंतर्गत शामिल होने सभी छात्रों को सुनिश्चित किया जाता है की रिजल्ट जारी होने के बाद वो सभी अपना रिजल्ट HSBTE Official Website पर जाकर के चेक करें।
HSBTE Exam Results 2025 चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा का रिजल्ट चेक करना चाहते है। तो नीचे दी गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक पढ़कर के फॉलो करें। फॉलो करके आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
-
सबसे पहले आप HSBTE के आधिकारिक साइट hsbte.org.in पर जाएं।
-
साइट के होम पेज पर आप दिए गए “Examination” या “Results” वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
-
क्लिक करने के बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
-
सभी जानकारी भरने के बाद आप “Submit” वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अगले पेज पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-
रिजल्ट देखने के बाद आप उसे अपने डिवाइस में पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड भी कर सकते है और भविष्य के लिए आप उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
HSBTE Exam Results 2025 में क्या जानकारी दर्ज होगी?
जब आप HSBTE Exam Results 2025 देखेंगे तो आपको रिजल्ट के अंतर्गत निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज मिलेगी-
-
छात्र का नाम और रोल नंबर
-
परीक्षा का सेमेस्टर (Odd/Even)
-
विषयवार प्राप्त अंक
-
कुल अंक और ग्रेड
-
पास/फेल की स्थिति
HSBTE री-चेकिंग और री-अपीयर प्रक्रिया
अगर किसी छात्र को HSBTE Exam Results 2025 से संबंधित कोई संदेह है तो वह HSBTE के द्वारा दी जाने वाली Rechecking या Reappear Exam की प्रक्रिया को फॉलो कर सकता है।
-
री-चेकिंग: यदि छात्र को लगता है कि उनके अंक सही से नहीं दिए गए हैं या चेक करने में कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो वे HSBTE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rechecking के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा दी हुई प्रकिया को फॉलो और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
-
री-अपीयर: अगर किसी छात्र ने परीक्षा में फेल किया है और वे फिर से परीक्षा देना चाहते हैं तो वे Reappear Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए भी HSBTE की वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो कर सकता है।
HSBTE Exam Results 2025 Check
- HSBTE Exam Results 2025 चेक या डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। (यह लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद एक्टिव किया जायेगा)